सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फिजिक्स टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के ने लाइव क्लास के दौरान कमेंट करते हुए उनके लेक्चर को बेकार बताया है. जिस पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने लाइव क्लास के दौरान कमेंट करने वाले लड़के और उसके परिवार को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया है. वहीं, अब टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोगों ने शिक्षक के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई. लोगों ने कमेंट कर कहा कि टीचर ने अपनी पूरी जिंदगी की निराशा लड़के और उसके परिवार पर निकाली.

लाइव क्लास में छात्र पर भड़के टीचर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर लाइव क्लास में डाउट सेशन के दौरान बच्चों के कमेंट्स पढ़ रहे हैं. इस दौरान कुछ लड़कों ने कमेंट किया कि उनकी क्लास बेकार हैं. आगे क्या हुआ, गुरुजी लड़के की यह बात सहन नहीं कर सके और उस पर क्रोधित हो गए. वह उसके और उसके परिवार के प्रति बहुत ही अनुचित भाषा का प्रयोग करने लगा. टीचर ने यहां तक ​​कहा, ”तुम्हारे पास जो बच्चे हैं, वे किसी काम के नहीं हैं.” Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

छात्र और उसके परिवार को धमकी दी

इसके बाद टीचर ने लड़के को धमकाया और कहा, “मेरा दिमाग खराब मत करो. मैं तुम्हें अच्छे से पढ़ा रहा हूं, पढ़ो नहीं तो आऊंगा और तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को इतना मारूंगा कि वे बेहोश हो जाएंगे. मैं सम्मानपूर्वक बोल रहा हूं, इसलिए उत्तम है.” मैं चुपचाप और सम्मानपूर्वक बैठता हूं. गुरुजी यहीं नहीं रुके और लड़के को उसकी हालत याद दिलाने लगे और चेतावनी दी कि वह भविष्य में ऐसा कुछ करने के बारे में भी न सोचे. नहीं तो मैं तुम्हें इतना शाप दूँगा कि तुम जलकर भस्म हो जाओगे. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी आपत्ति जताई

फिजिक्स टीचर के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Saurbhstud नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1600 लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर गुरुजी के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है.