नगर निगम चुनाव के दौरान सभी जिलों से अलग-अलग खबरें आ रही हैं। इस वक्त पटियाला से बड़ी ही सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसमें उम्मीदवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। यह उसने मतदान केंद्र में किया है जिसके बाद वहां पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया।
पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है। पुलिस ने उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोका है। साथ ही पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। उनका आरोप था कि कुछ लोग वहां पर जाली वोट डलवा रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची है। भाजपा नेता जयइंदर कौर भी मौके पहुंच गई हैं।

पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करने की कोशिश की है लेकिन उसके बाद भी वहां पर हालात काबू नहीं हो पा रहे थे बड़े मुश्किल से पुलिस ने उम्मीदवार को समझाया है इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भी शांत करने की कोशिश की गई।
इसी तरह पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर भाजपा नेता जय इंदर कौर अपने समर्थकों सहित पहुंची है। यहां पर सुबह वोटिंग से पहले झड़प हुई है। जयइंदर कौर ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का फोन आया है। बाहर से लोग ईंट ओर तलवार लेकर आए हुए थे। जहां पर बूथ लगाने थे। वहां पर ईंट मारने लगे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
- मुरैना में चोरों के हौसले बुलंद: घर पर सो रहे थे पति-पत्नी, देर रात चोरों ने बोला धावा, सोना-चांदी, नगदी समेत बंदूक की कारतूस पर किया हाथ साफ
- बड़वानी में दूषित पानी से फैला संक्रमण: 2 दिन में 50 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित, गंदगी के बीच से गुजर रही नल जल योजना की पाइपलाइन
- ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, रैना की कप्तानी में हुआ था डेब्यू
- सिरप कांड का मुख्य आरोपी पहुंचा जेल: 10 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में किया पेश, मीडिया के कैमरे के सामने दिखाया हाथ
- CM आवास पर लोगों का जुटा हुजूम, CM धामी ने मुलाकात कर कहा- दीपावली हमें अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और…