नगर निगम चुनाव के दौरान सभी जिलों से अलग-अलग खबरें आ रही हैं। इस वक्त पटियाला से बड़ी ही सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसमें उम्मीदवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। यह उसने मतदान केंद्र में किया है जिसके बाद वहां पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया।
पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है। पुलिस ने उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोका है। साथ ही पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। उनका आरोप था कि कुछ लोग वहां पर जाली वोट डलवा रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची है। भाजपा नेता जयइंदर कौर भी मौके पहुंच गई हैं।

पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करने की कोशिश की है लेकिन उसके बाद भी वहां पर हालात काबू नहीं हो पा रहे थे बड़े मुश्किल से पुलिस ने उम्मीदवार को समझाया है इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भी शांत करने की कोशिश की गई।
इसी तरह पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर भाजपा नेता जय इंदर कौर अपने समर्थकों सहित पहुंची है। यहां पर सुबह वोटिंग से पहले झड़प हुई है। जयइंदर कौर ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का फोन आया है। बाहर से लोग ईंट ओर तलवार लेकर आए हुए थे। जहां पर बूथ लगाने थे। वहां पर ईंट मारने लगे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
- #BadaltaBastar बना देश का नंबर-1 ट्रेंड, सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद CM साय ने बढ़ाया जवानों का हौसला
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स, नक्सल हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल
- ‘आदिवासी है इसलिए किया जा रहा टारगेट’, मंत्री विजय शाह के समर्थन में आए BAP विधायक, कमलेश्वर डोडियार ने कही ये बात
- IPL 2025 Playoffs: वो टीम जिसे प्लेऑफ में जाने के लिए करनी है सबसे ज्यादा मेहनत, GT, RCB, PBKS और MI की एंट्री तय!
- ‘सपा वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति को…’, कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर भड़के CM योगी, रामगोपाल यादव को लेकर कह डाली ये बात…