Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान आज शनिवार (20 दिसंबर) को कटिहार पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला वहीं, कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय भी रखी।

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

तेजस्वी यादव ने कहा कि, कटिहार में हमारा कार्यक्रम है, ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ और ये हमारा चौथा फेज है। जिसमें सीमांचल और कोसी के ज़िलों का दौरा किया और यह कार्यक्रम किया है। बूथ, पंचायत, ब्लॉक और ज़िले के जितने पार्टी के पदाधिकारी हैं हम उनसे संवाद करेंगे। हमारा मकसद पार्टी की विचारधारा को विस्तार करना है।

शराब की हो रही होम डिलीवरी

मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बिहार में शराब से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि, हमलोग चाहते हैं कि बिहार नशामुक्त हो। इसके लिए अगर कोई कानून बना है तो उसका सख्ती से पालन भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सरकार में जो लोग बैठे हैं, इसे इंप्लीमेंट तो उन्ही लोगों को कराना है। लेकिन आजकल तो शराब की होम डिलीवरी हो रही है। हमको लगता है कि सभी दलों को बुलाकर उनके साथ वार्ता होनी चाहिए।

महिलाओं को झेलना पड़ता है खामियाजा

तेजस्वी ने कहा कि, सीमांचल और कोशी के इलाके का दौरा कर रहे हैं और पार्टी की जो विचारधारा है उसे जन जन तक कैसे पहुंचाने और संगठन को कैसे मजबूत करना है उसी को लेकर संवाद कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, सीमांचल के इलाके के सबसे ज्यादा पलायन रोजगार के लिए हो रहा है। यहां उद्योग नही है महंगाई सबसे ज्यादा है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनती है तो महिलाओ के खाते में 2500 रुपया डाला जाएगा। वृद्धा पेंशन बगल के झारखंड राज्य में 1000 रुपया दिया जाता है तो हम 1500 रुपया देने का काम करेंगे और 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- मां को अपशब्द कहा तो युवक ने चाय वाले को एक के बाद एक करके मारी पांच गोलियां, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका