Robin Uthappa Net Worth 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उन पर ईपीएफओ में फ्रॉड करने का आरोप है. जानिए पूरा मामला क्या है…

Robin Uthappa Net Worth 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इस रॉबिन उथप्पा इस वक्त चर्चा में हैं. उन पर प्रोविडेंट फंड (PF) में 43 लाख के घोटाले का आरोप लगा है. इसे लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी भी किया गया. ये वारंट PF आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी करते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उथप्पा ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे, लेकिन उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किया. अब उन्हें पैसे भरने के लिए 27 सितंबर तक का वक्त दिया गया है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इस खिलाड़ी को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

पूरा मामला जान लीजिए?

दरअसल, रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार हैं और मैनेजमेंट का उनके जिम्मे हैं. कंपनी के कर्मचारी कह रहे हैं कि हर महीने हमारे PF के पैसे काटे जा रहे थे, लेकिन यह उनके PF खाते में जमा नहीं कराए जा रहे थे. जिन उथप्पा पर 23 लाख के घोटाले का आरोप लगा है, जानिए उनकी नेटवर्थ और क्रिकेट करियर के बारे में.

रॉबिन उथप्पा की नेटवर्थ कितनी है? (Robin Uthappa Net Worth 2024)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन उथप्पा 83.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. अब वो कमेंट्री करते दिखते हैं. उन्होंने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. कई कंपनियों में उथप्पा ने इन्वेस्ट हुआ है, जहां से मोटी कमाई करते हैं.

रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

रॉबिन उथप्पा अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. वो सालों तक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे. साल 2022 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 39 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. वनडे में उनके नाम 934 रन, जबकि टी20 में 249 रन हैं. उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में कई साल तक जलवा दिखाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H