संजीव तरून , समस्तीपुर. Samastipur Double Murder: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ी घटना घटी है. यहां, कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरा हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते हैं कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.
3 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटनास्थल पर जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा भी दलबल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में जुट गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के गुजारी बाजार निवासी विजय गुप्ता और सुधीर मद्दान के साथ एक जमीन को देखने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में गए थे. टोटो से लौटने के दौरान बाइक सवार 3 की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
साथी पार्टनर को पुलिस ने हिरासत में लिया
ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में टोटो चालक और विजय गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ में बैठा विजय गुप्ता का पार्टनर सुधीर मद्दान भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. मृतक टोटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि कुछ ही दिन पूर्व जमीनी विवाद में मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में भी दोहरा हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. फिलहाल पुलिस पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में रेलवे पटरी पर बुरी हालत में मिला सुपौल के युवक का शव, दो महीने बाद होनी थी शादी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें