शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लंबे समय तक सूखे के दंश को झेलने वाले बुंदेलखंड अंचल के लिए बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना अब बदलाव की वाहक बनने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बुंदेलखंड के खजुराहो सीट से सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड की युगांतकारी परिवर्तन की वाहक सिद्ध होगी। अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को उनकी 100 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसम्बर को मूर्तरूप देने के लिए आधारशिला रखेंगे।

READ MORE: पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप, एम्स के 22 डॉक्टर देंगे निशुल्क सेवाएं

वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ क्षेत्र की प्यास के बुझने के साथ ही जीवन बदलने का ऐतिहासिक पड़ाव भी है। चार दशक से बुंदेलखंड की जनता को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था। वह दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़संकल्प से आ गया है। जिस सपने को भाजपा सरकार में ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने देखा और देश में 37 नदियों को आपस में जोड़कर जल संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया था। जिसमें केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। इस परियोजना का शुभारंभ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है।

READ MORE: गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे ग्वालियर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी यादें शेष है 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना से मध्य प्रदेश के 10 तो उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को भी फायदा होगा। अब बुंदेलखंड सूखा नहीं रहेगा, हर भरा होगा। गरीब नहीं अब समृद्ध होगा। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता बुंदेलखंड में आलाप करने आते हैं। पीएम मोदी ने अटल जी के सपने को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, बीजेपी सरकार में अब पूरा बुंदेलखंड सिंचित होगा। बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना को बीजेपी पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की सूरत बदल देंगे, साथ ही क्षेत्र को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m