अभनपुर. रायपुर जिले के अभनपुर में कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले शादी करने की बात कहते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. वहीं दूसरी मुलाकात में जब पीड़िता ने शादी करने से इनकार कर दिया तो युवक ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान पिपरौद गांव का निवासी गोपेश साहू, पिता- हरिशंकर साहू के रूप में हुई है. आरोपी युवक की पीड़ता के साथ 5-6 वर्षों से जान-पहचान थी. हाल ही में 13 दिसंबर की देर रात आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का प्रलोभन देकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद शादी करने की बात कहकर उसे रायपुर भी ले गया, जहां से पीड़िता ने शादी से इंकार कर दिया और वापस अपने घर आ गई.
शादी करने से मना करने पर आरोपी युवक 16 दिसंबर को पीड़िता के कॉलेज के पास पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे उसके ही घर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी ने युवती को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए किसी से इस घटना की शिकायत करने से मना किया था.
पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों के साथ गोबरा नवापारा थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 565/24 धारा- 64, (2 ) 351( 2) 332 (b) BNS के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक