प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब की लत ने पूरा परिवार तबाह कर दिया. एक व्यक्ति की नशे की लत से उसका पूरा परिवार खत्म हो गया. व्यक्ति शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था, जिससे पत्नी काफी परेशान रहती थी. आखिर में उसकी हिम्मत टूट गई और उसने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. पति वारदात के बाद से फरार है.

पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव का है. भदोही गांव का रामबरन फौजी का बेटा संदीप उर्फ राजतेजा शराब पीकर अपनी पत्नी दुर्गेश्वरी को मारता-पीटता था. घर में क्लेश से रामबरन शहर में मकान लेकर रहने लगे थे. लेकिन उनकी पत्नी गांव में ही रह रही थी. संदीप अपनी हरकतों से फिर भी बाज नहीं आया. संदीप आए दिन अपने तीनों बच्चों के साथ भी मारपीट करता था. जिससे दुर्गेश्वरी बहुत दुखी रहती थी. 25 वर्षीय दुर्गेश्वरी हिम्मत हार ग‌ई और अपने तीन बच्चे लक्ष्मी, उजाला और रौनक के साथ फांसी लगा ली. सुबह जब संदीप की मां ने बच्चों की आवाजें नहीं सुनी तो वह दुर्गेश्वरी के कमरे के बाहर पहुंची. दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.

इसे भी पढे़ं : ऐसा क्या हो गया इस गांव में? दो महीने में 40 मौत, श्मशान में अब भी लगी 13 चिताएं, कोई…

उन्होंने तुरंत शहर में रह रहे अपने पति को सारी जानकारी दी. वारदात की आशंका में संदीप घर से भाग गया. रामबरन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसपी और स्थानीय पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए. घर की छत पर लगे हुक से एक तरफ तीनों बच्चे लटक रहे थे तो एक तरफ दुर्गेश्वरी लटक रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गेश्वरी ने डेढ़ महीने पहले तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. उन तीनों बच्चों के साथ उसने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.