उरई. कहते हैं न प्यार की न कोई उम्र होती और न ही कोई सीमा. प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है. ये मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां एक लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन उसकी शादी से पहले उसकी मां अपने आशिक के साथ फरार हो गई. अब महिला के पति ने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बीवी को खोजने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- दरिंदा है ये दरोगा! सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती, फिर होटल बुलाकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई तो…

बता दें कि पूरा मामला उरई के कोतवाली पुलिस स्टेशन का है. जहां एक युवक अपनी बेटी की शादी की तैयारी में लगा हुआ था. उसी बीच उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ फरार हो गई. महिला घर से ढाई लाख रुपये के जेवर और 40 हजार रुपये नकद भी ले गई. जिसकी शिकायत पुलिस से करते हुए पीड़ित पति ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाया था. पत्नी के भाग जाने के बाद बेटी की शादी नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवभूमि में कुदरत का बरपा कहरः हाइवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, नजारा देख चीख पड़े लोग, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

पीड़ित का आऱोप है कि पत्नी को मोहल्ले का ही युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. पीड़ित पति ने पुलिस से अनुरोध किया कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.