Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में ठंड का प्रभाव तेज हो गया है। हवा में नमी बढ़ने से घना कोहरा छाने लगा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने सर्दियों की बारिश, जिसे मावठ कहा जाता है, के शुरू होने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि 25 से 28 दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।
शनिवार सुबह प्रदेश के कई इलाकों में घना और बहुत घना कोहरा देखा गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा। अन्य क्षेत्रों जैसे सीकर, पिलानी, गंगानगर और चूरू में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 23-24 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद 25 दिसंबर से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश तेज होने की संभावना है।
मावठ को सर्दियों की बारिश कहा जाता है, जो फसलों के लिए बेहद लाभकारी होती है। यह दक्षिण-पश्चिम दिशा से आने वाले बादलों के कारण होती है। गेहूं और अन्य रबी फसलों के लिए यह बारिश वरदान मानी जाती है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा। शेखावाटी और अन्य क्षेत्रों में ठंड के साथ-साथ बारिश का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के लिए यह बारिश जहां ठंड में इजाफा करेगी, वहीं किसानों के लिए राहत भी लेकर आएगी।
पढ़ें ये खबरें
- होटल के पास से चार महिलाएं गिरफ्तार: धंधे को लेकर आपस में भिड़ी, ग्राहकों के लिए आए दिन करते थे विवाद
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग