Bihar News: पटना से देवघर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. यह ट्रेन भागलपुर होकर जाएगी. श्रद्धालु इस ट्रेन से एक ही दिन में देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर पटना लौट सकेंगे. सुल्तानगंज में गंगाजल भरने के लिए भी ट्रेन में आधा घंटे का ठहराव होगा. भागलपुर के डीएम ने इस योजना की पुष्टि की है और बताया है कि प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है.

जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

यह खबर श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब तक पटना से देवघर जाने में काफी समय लगता था, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के आने से यात्रा आसान और कम समय में पूरी होगी. एक ही दिन में दर्शन और वापसी संभव हो पाएगी. इससे समय की बचत होगी और लोगों को यात्रा में कम थकान भी होगी. 

श्रद्धालुओं की सुविधा 

भागलपुर के जिलाधिकारी ने विक्रमशिला महोत्सव के दौरान इस ट्रेन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि पटना-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. रेल मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. डीएम के अनुसार ट्रेन का शेड्यूल, स्टॉपेज और रूट श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने 115 बोतल विदेशी शराब और 15 किलो गांजा किया बरामद, 2 गिरफ्तार