हरदोई. जिले में बीते दिन एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ था. हादसे में एक गर्भवती महिला को डंपर ने कुचल दिया था. घटना इतनी भयानक थी कि उसका शरीर धड़ से अलग हो गया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पति ने पुलिस को जो कहानी बताई वो हैरान कर देने वाली है.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…
बता दें कि 6 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि अरविंद कुमार कुमार की पत्नी अनीता देवी को डंपर ने कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद अरविंद ने मामले की शिकायत पुलिस से की. साथ ही मृतका के पिता ने भी हत्या के शक में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पुलिस को पता चला कि अरविंद अपनी पत्नी अनीता देवी पर शक करता था कि वह किसी युवक से फोन पर बात करती है. उसके बाद उसने दोस्त वैभव उर्फ धर्मेंद्र डंपर चालक के साथ उसके मौत की साजिश रची.
इतना ही नहीं पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी. जिसके लिए 1500 रुपए उसने एडवांस पेमेंट वैभव उर्फ धर्मेद्र बिलग्राम को दिया था. बाकी के पैसा लेने जब वह अरविंद के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अरविंद को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अरविंद ने अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि उसने ही सुपारी देकर पूरी प्लानिंग करके अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. उसके बाद हत्या को हादसा का रूप देने के लिए कहानी गढ़ी थी. ताकि, पुलिस को शक न हो. पुलिस ने अरविंद और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें