संभल. श्री कल्कि मंदिर का सर्वे के बाद चंदौसी में खुदाई के दौरान बावड़ी और 4 कमरानुमा आकृति मिली है. मौके पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं. नगरपालिका की टीम अब भी खुदाई कर रही. खुदाई पूरी होने के बाद कई रहस्यों के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि बावड़ी की खुदाई में प्रशासन को कमरे और दीवारें नजर आईं हैं. कहा जा रहा है कि गहराई में तीन मंजिल तक कमरे बने हुए हैं. जिसको देखते हुए खुदाई जारी रखी गई है. ताकि, ये पता लगाया जा सके कि जो कमरानुमा आकृति बनी है, वह असल में है क्या. कुछ लोग इस आकृति को रानी की बावड़ी बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…
DM संभल राजेंद्र पेसियां ने बताया कि तकरीबन 150 साल पुरानी बावड़ी है, जिसमें 400 वर्ग मीटर की जगह है, जिसे पूरा देखा जाएगा और जो अवैध अतिक्रमण है जो आसपास की बिल्डिंग अगर इसके दायरे में आती है तो उन्हें नोटिस किया जाएगा.
DM ने कहा कि सेंकेड और थर्ड फ्लोर मार्बल से बना है. इसमें एक कूप भी है, 4 कक्ष भी बने हैं. वर्तमान मे मिट्टी से ढका है, जनसुनवाई में ये प्रकरण सामने आया. हो सकता है सवा डेढ सौ वर्ष पुरानी है. बांके बिहारी मंदिर डेढ सै साल पुराना है, जो लोग पहले पूजा करते थे, उन्हें सबको बुलाया है कि आइये इसका जीर्णोद्वार करेंगे. एएसआई के सवाल पर कहा कि अभी तो कई संभावना नहीं है, आने वाले समय में पत्र भेजेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें