शामली. लगता है यूपी का सिस्टम गहरी नींद में सोया हुआ है. जिसे किसी की मौत का इंतजार है. अगर ऐसा नहीं होता तो सरेराह बस संचालक यातायात नियमों की धज्जियां नहीं उड़ाता और 5-7 स्कूली बच्चे बस के पीछे लटकर सफर न कर रहे होते. ये सिस्टम की नाकामी का ही नतीजा है, जो बच्चे अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सफर कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर कोई हादसा हुआ तो शासन-प्रशासन ही उसका जिम्मेदार होगा.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्कूली बच्चे बस के पीछे में लटकर सफर कर रहे हैं. पूरी घटना का वीडियो राह चलते लोगों ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…
वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि आखिर प्रशासन के नुमाइंदे कर क्या रहे हैं? इतनी बड़ी लापरवाही धड़ल्ले से सरेराह की जा रही है, उसके बाद भी जिम्मेदार सोए हुए हैं. वहीं कुछ लोगों ने यूपी पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें