बाराबंकी. सदर विधानसभा सीट से सपा विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. सपा विधायक ने इस दौरान भाजपा को हिंदू आतंकवादी संठगन बता दिया है. बयान के बाद सियासी गलियारों में तूफान आ गया है. भाजपा इस बयान को लेकर सपा को घेर रही है औऱ माफी मांगने की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें- मौत का इंतजार है क्या! जिंदगी दांव पर लगाकर यात्रा करते दिखे स्कूली बच्चे, नींद में जिम्मेदार, देखें ‘सिस्टम’ की नाकामी का VIDEO

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शहर के गन्ना संस्थान में धरना दिया. इस दौरान सपा विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया. सपा विधायक ने कहा, भारतीय जनता पार्टी एक हिन्दू आतंकवादी संगठन है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का बलात्कारी नेता! दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप, जमीन हड़पने का भी आरोप, तो ऐसे मिलेगी बहन-बेटियों को सुरक्षा?

आगे उन्होंने कहा, ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहते हैं. हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करेंगे, समाजवादी चुप बैठने वाले नहीं. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देखें वीडियो-