Vasundhara Raje Convoy Accident: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक गाड़ी का पाली जिले के बाली क्षेत्र में Accident हो गया. यह घटना उस समय हुई जब वह मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं. हादसे में काफिले में शामिल पुलिस की जीप पलट गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं.

घटना की सूचना मिलते ही वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रुकवाई और तुरंत घायलों का हाल जाना. उन्होंने घायलों को Ambulance के जरिए बाली के राजकीय अस्पताल भिजवाया और उनके उपचार की व्यवस्था करवाई. साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पाली के एसपी चूना राम जाट ने बताया कि पुलिस की जीप, जो काफिले का हिस्सा थी, मोटरसाइकिल से टकराने से बचने के प्रयास में पलट गई. इसमें जीप सवार पुलिसकर्मी रूपाराम, भागचंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र को चोटें आईं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने Social Media Platform X पर इस घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “मुंडारा से जोधपुर लौटते समय काफिले में पीछे चल रही पुलिस की जीप पलट गई, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें तुरंत बाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.”
इस दुर्घटना में वसुंधरा राजे की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ, और वह सुरक्षित रहीं. उनके साथ अन्य भाजपा नेता, जैसे सांसद पीपी चौधरी और विधायक पुष्पेंद्र सिंह भी काफिले का हिस्सा थे.
पढ़ें ये खबरें
- CG News : कभी भी हो सकती है अमित बघेल की गिरफ्तारी, दुर्ग में पुलिस ने दी दबिश
- हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरी छात्रा की मौतः आदिवासी कन्या छात्रावास की नाबालिग ने इलाज के दौरान इंदौर में तोड़ा दम, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
- Bihar Election 2025: सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील, 1650 कंपनियों की तैनाती, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले किले में तबदील हुए 20 जिले
- MP के स्वास्थ्य सिस्टम को धक्का चाहिए ? बीमार एंबुलेंस को ढकेलते नजर आए ग्रामीण, इलाज के लिए तड़पता रहा 16 दिन का मासूम
- छत्तीसगढ़ से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना… 13 साल की मासूम ने अपने ही 4 साल के भाई और 1.5 साल की बहन को कुएं में धकेला

