Rajasthan News: कथावाचिका साध्वी प्राची ने जैसलमेर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा, कुंभ में संत तपस्या करने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग उनका धर्म भ्रष्ट करने के लिए ‘थूक जिहाद’ और ‘मूत्र जिहाद’ जैसी गतिविधियां फैलाते हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए।

सलमान खान पर भी साधा निशाना
साध्वी प्राची ने अभिनेता सलमान खान पर भी तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा है। सलमान खान काले हिरण को मारता है, सोते हुए लोगों पर गाड़ी चढ़ाता है और न जाने कितनी लड़कियों का भविष्य बर्बाद कर चुका है। उसकी चर्चा करना बेकार है।” साध्वी प्राची अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं।
बागपत से है साध्वी प्राची का नाता
साध्वी प्राची मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं। उनका परिवार आर्य समाज से जुड़ा है। उन्होंने योग और वेद विषयों में डबल एमए किया है। साध्वी ऋतंभरा की गुरु बहन मानी जाने वाली प्राची ने वेदों पर शोध भी किया है और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान
साध्वी प्राची का नाम 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई जाट महापंचायत में सामने आया था। इस पंचायत के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। उस समय उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था।
2015 में राजस्थान के भीलवाड़ा में साध्वी प्राची ने हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने का बयान दिया था। इस कार्यक्रम में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद थे। उनके इस बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कड़ा विरोध जताया था।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Elections 2025: ‘UP-बिहार में आत्मा और संस्कृति का संबंध’, दानापुर में सीएम योगी की रैली, RJD पर बोला बड़ा हमला
- दिवाली2025: दोस्तों को दें ये यूनिक गिफ्ट्स, बढ़ जाएगी त्योहार की मिठास और अपनापन
- बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं, दानापुर में गरजे सीएम योगी, बोले- NDA ने दिलाया जंगलराज से मुक्ति
- Jharkhand : DGGI ने किया 250 करोड़ के GST घोटाले का पर्दाफाश, सिंडिकेट के मास्टरमाइंड लोहा कारोबारी प्रदीप कलबलिया भेजा गया जेल
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आए 3 छात्र, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल