रायपुर। कांग्रेस के नवनियुक्ति प्रवक्ता आनंद मिश्रा को जल्दबाज़ी भारी पड़ गई. उन्होंने जल्दबाज़ी में आज स्वतंत्रता दिवस की बजाय गणतंत्र दिवस की बधाई दे दी. उन्होंने व्हाट्सअप के कई ग्रुप में बधाई के साथ संदेश के साथ तिरंगे एक फोटो भी भेजी. लेकिन इस तिरंगे पर ‘I love my India’. तिरंगे पर कुछ लिखना तिरंगे का अपमान माना जाता है.
उनके इस पोस्ट के पर व्हाट्सअप पर सवाल उठने लगे तो उन्हें अपनी गलती समझ में आई और उन्होंने कहा कि ये पोस्ट गलती से उनके बेटे ने कर दी है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने जब इस मामले में आनंद मिश्रा से बात की तो उन्होंने अपनी सफाई दी. उनका कहना है कि अशोक चक्र में तीलियों की संख्या 24 नहीं है. इसलिए ये तिरंगे का प्रारुप है. यह पूर्ण राष्ट्रीय ध्वज नहीं है. देश का कोई अपमान नहीं करता. उन्होने आग्रह किया कि पोस्ट के पीछे उनकी अच्छी भावना को समझा जाए. इसके थोड़ी देर बार उनका एक दोबारा संदेश आया कि अगर देश प्रेम गलती है तो हम दस हज़ार बार करेंगे.