Champions Trophy 2025, IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच किस दिन मैच होगा? अब इस सवाल की तस्वीर साफ हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 फरवरी के दिन यह दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ती नजर आ सकती हैं.
Champions Trophy 2025, IND vs PAK Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट है. आईसीसी ने पिछले दिनों बताया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा. अब इसका संभावित शेड्यूल सामने आया है. जिसके अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, भारत के मैचों की मेजबानी UAE के दुबई शहर में की जाएगी.
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल
ओपनिंग मैच- 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
फाइनल- 9 मार्च- (लाहौर)
भारत का पहला मैच- 20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 फरवरी (दुबई)
भारत का आखिरी ग्रुप मैच- 2 मार्च-भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)
सेमीफाइनल- 4 और 5 मार्च (रिजर्व डे भी होगा)
भारत के सभी ग्रुप मैच UAE में होंगे
टीम इंडिया अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा. अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वे भी दुबई में ही आयोजित किए जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए- पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश
ग्रुप बी- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
भारत-पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप 2023- भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.
भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा- भारत ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था और टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी.
पाकिस्तान का आखिरी भारत दौरा- पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था और वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें