शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेटिंग शिक्षकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन कराने का ऐलान किया है। पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर वेटिंग शिक्षक प्रदर्शन कर चुके हैं। आश्वासन के बाद विरोध खत्म किया था।

भोपाल में वर्ग 1 के वेटिंग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली है। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के वेटिंग शिक्षक शामिल है। उच्च माध्यमिक शिक्षक 2023 वर्ग 1 की भर्ती के सेकंड काउंसलिंग में 20 हजार पद वृद्धि की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP में सरकारी योजनाओं पर पलीता: BRC कार्यालय में 200 से ज्यादा साइकिलें हुई खराब, छात्र-छात्राओं को नहीं मिला लाभ

आपको बता दें कि इससे पहले भी वेटिंग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उस समय आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को खत्म कर दिया था, लेकिन वेटिंग शिक्षकों को मिले आश्वासन पर अब तक अमल नहीं हुआ। जिसे लेकर एक बार फिर वेटिंग शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़ें: 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित: ग्वालियर में 330 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, सिंधिया बोले- 2025 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m