पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने UP के पीलीभीत में एक ऑपरेशन किया. इसमें बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है। पीलीभीत में किए गए यह ऑपरेशन में बड़े ही सूझबूझ से काम किया गया और प्लानिंग के तहत 3 आतंकियों को मार गिराया है।
यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीनों आतंकी मारे गए हैं। मारे गए 3 आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस थे। इसमें 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई हैं। सभी जिला गुरदासपुर के रहने वाले थे। 25 साल का गुरविंदर सिंह इस कार्य में काफी समय से लिप्त था। इसके साथ ही एनकाउंटर में मारा गया वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि 23 साल का था। वह गांव अगवान जिला गुरदासपुर का रहने वाला था। तीसरा आतंकी जश्नप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह सिर्फ 18 साल का था। वह भी गुरदासपुर के रहने वाला था। तीनों कई बड़ी वारदात को अंजाम दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। UP के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली एरिया में यह एनकाउंटर हुआ। गोली लगने के बाद तीनों घायलों को पूरनपुर CHC लाया गया।
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें
- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली : मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की थी मांग, अब इस दिन होगी बहस
- बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता