UP Politics: केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का देशभर में विरोध हो रहा है. विपक्ष के नेता लगातार अमित शाह के बयान की निंदा कर रहे हैं. इधर, NDA के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने भी आलोचना की, जो अब उन पर भारी पड़ गया. केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपने पार्टी के नेताओं पर सख्त एक्शन लिया है.

दरअसल, रालोद ने अपने सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इस फैसले की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक चिट्ठी जारी कर दी है. बताया जा रहा हैकि यह एक्शन रालोद चीफ जयंत चौधरी के आदेश पर हुआ है. पार्टी की मेरठ इकाई ने इस फैसले की जानकारी अपने मीडिया ग्रुप में दी.

बता दें कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अंबेडकर को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर बीते दिनों एक प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की थी. इसके बाद अब यह फैसला लिया गया है. त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.

RLD प्रवक्ता ने माफी मांगने की कही थी बात

गौरतलब है कि बीते दिनों राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता कमल गौतम ने कहा था कि गृहमंत्री का बयान सही नहीं है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो लोग भगवान मानते हैं, वह भगवान मानते रहेंगे. उनके लिए ऐसा बयान उचित नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Amit Shah on Ambedkar: अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर फिर भड़कीं मायावती, बीजेपी-कांग्रेस को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे