मशहुर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान (Mudassar Khan) और उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी (Riya Kishanchandani) के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. कोरियोग्राफर के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज उठी है, उनकी पत्नी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी हैं.
बता दें कि मुदस्सर खान (Mudassar Khan) ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की हैं. इस कपल के लिए दिसंबर का महीना काफी खुशीयों से भरा है क्योंकि 3 दिसंबर, 2023 को उनकी शादी हुई थी. वहीं, अब इसी महीने उनके घर प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है, ऐसे में ये महीना इस कपल के लिए और भी खास हो गया है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
बेटी के पिता बनने के बाद मुदस्सर खान (Mudassar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “अल्हम्दुलिल्लाह” कहा और अपने और रिया के परिवारों और दोस्तों को सभी दुआओं और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू भी किया. उन्होंने होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजुम और डॉक्टर की टीम को भी शुक्रिया किया. मुदस्सर ने पोस्ट में लिखा-“अल्लाह के ब्लेसिंग और परिवार और दोस्तों की प्रार्थनाओं के साथ, हम मिस्टर और मिसेज खान को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे यहां एक बेटी हुई है. अलहम्दुलिल्लाह. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.” Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
बता दें कि मुदस्सर खान (Mudassar Khan) और रिया किशनचंदानी (Riya Kishanchandani) ने 3 दिसंबर, 2023 को शादी किया था. अपनी शादी ने कपल ने ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट पहना था. शादी की फोटोज शेयर करते हुए मुदस्सर खान (Mudassar Khan) ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था -‘अलहम्दुलिल्लाह, दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान रिया किशनचंदानी से शादी हुई. हमारे सभी दोस्तों और अपनों के सपोर्ट और प्यार के लिए हम दोनों के परिवारों को थैंक्यू दुआ में याद रखना..’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक