भुवनेश्वर: मालदीव में 40 से अधिक ओडिया युवा फंसे हुए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर के राज्य सरकार से उन्हें बचाने की अपील की है. वीडियो में जिस कंपनी में ये युवा काम कर रहे थे, उसने उन्हें काम के बाद भुगतान नहीं किया. जब उन्होंने अपने वेतन की मांग की, तो कंपनी ने उनके कमरे की बिजली आपूर्ति भी काट दी.
वायरल वीडियो के मुताबिक गंजाम जिले के खालिकोट क्षेत्र के 15 युवाओं सहित ये 40 ओडिया युवक Gan Ignes नामक कंपनी में काम कर रहे थे. इन युवाओं ने एक महीने तक काम किया, लेकिन कंपनी ने उन्हें उचित वेतन नहीं दिया.
जब इन युवाओं ने अपने बकाया वेतन की मांग की, तो कंपनी के अधिकारियों ने उनके कमरे की बिजली काट दी, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो गई. इन फंसे हुए युवाओं ने ओडिशा सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने अपनी स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की और जल्द से जल्द उन्हें बचाने की अपील की है.