परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 45 लाख रुपए की चोरी की सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 40 तोला सोना एवं दो लाख रुपए नगद बरामद किए है। वहीं 6 आरोपी अभी ही फरार हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
क्या था मामला
दरअसल, कमलेश जैन के बेटे की शादी 7 फरवरी को होनी थी। इसके चलते परिवार तैयारी में जुटा हुआ था। देर शाम खनियाधाना कस्बे में रहने वाले मेडिकल संचालक अपनी पत्नी के साथ बेटे की शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गए थे। इससे पहले कमलेश का छोटा भाई मुकेश अपनी पत्नी के साथ उसके उपचार के लिए नागपुर के लिए रवाना हो चुका था। घर पर सिर्फ मुकेश का बेटा सहज और छोटी बेटी संस्कृति थे। इसी दौरान बदमाश घर का ताला तोड़कर उनके जीवन भर की खून पसीने की कमाई लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर 16 लाख कैश और करीब 40 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए।
मामले में पुलिस ने 45 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी हुआ 40 तोला सोना एवं दो लाख रुपए नगद बरामद किए है। चोरी की यह वारदात ग्वालियर जिले के लक्ष्मणगढ़ के गुर्जर गिरोह द्वारा प्लान कर अंजाम दी गई थी। हालांकि अभी 6 आरोपी फरार है एवं चोरी हुई नगद राशि बरामद होना शेष है। पुलिस फरार 6 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक