आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर में उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोड़ी चौराहे पर सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पक्ष मकान की छत से तो दूसरा पक्ष नीचे से पत्थर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है।

थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि इस पत्थरबाजी की घटना में राह चलते 2 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक गंभीर घायल शाहरुख मुल्तानी को उज्जैन रेफर किया गया है। इस घटना में जमीन विवाद के दौरान गड्ढे खोदने के लिये चलाई जा रही जेसीबी मशीन के कांच भी फूट गए और अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। मामला थाने पहुंच गया है। पुलिस दोनों पक्षों की सुनवाई कर जांच कर रही है। फिलहाल पत्थरबाजी को लेकर किसी तरह की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

MP पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया स्वागत, भोपाल से सागर के लिए हुए रवाना

संगठन चुनाव को लेकर BJP कार्यालय में बैठक शुरूः 31 दिसंबर से पहले 60 जिला अध्यक्ष पदों पर होंगे चुनाव

मृत पति के स्पर्म के लिए गिड़गिड़ाने लगी पत्नी, बोली- ये मेरा अधिकार है, पोस्टमार्टम रुकवाकर डॉक्टरों से की

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m