सूर्य भान द्विवेदी, अमेठी। प्रदर्शन के दौरान होम गार्ड द्वारा दलित महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाठी डंडों से लैश दर्जनों महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। होम गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संगठन की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की । महिला नेत्री रीता सिंह ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चार दिन के अंदर आरोपी होम गार्ड पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अनशन पर बैठेंगे।
इसे भी पढ़ें : ‘भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है महाकुंभ’
होम गार्ड पर लगे गंभीर आरोप
रीता सिंह जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी से मुलाकात किया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि जिले के जामो सीएचसी पर स्वास्थ सेवाओं को लेकर संगठन की महिलाओं द्वारा 21 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात था। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बल के तैनात एक होम गार्ड ने प्रदर्शन कर रही दलित महिलाओं के बारे अमर्यादित टिप्पणी किया। होम गार्ड पर आरोप है कि उसने महिलाओं को कहा कि इन्हें बीस बीस डंडे लगे तो इनका दिमाग ठीक हो जाएगा। प्रदर्शन करके सबको परेशान करती रहती है।
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 के लिए Spicejet का तोहफा, अब इन शहरों से संगम नगरी के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन देने के बाद रीता सिंह ने कहा कि हम लोग संगठन की महिलाओं के साथ दो दिन पूर्व जामों सीएचसी पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान एक होमगार्ड ने कहा कि इन महिलाओं को 20-20 पट्टा लगाया जाए तो यह ठीक हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ विभाग महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ दलित महिलाओं के साथ इस तरह अपमानजनक टिप्पणी हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। चार दिन के अंदर उक्त होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो हम लोग यही कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक