Shafali Verma 197 runs: शेफाली वर्मा वीमेंस वनडे ट्रॉफी में हरियाणा की कप्तान हैं. बंगाल के खिलाप उन्होंने 11 छक्के और 22 चौके लगाकर 197 रन ठोक डाले. शेफाली की इस पारी को देख दुनिया हैरान है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

Shafali Verma 197 runs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 211 रनों से जीता था. अब 2 बचे हुए मैच होना है. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज से बाहर चल रहीं ओपन शेफाली वर्मा अचानक चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचाई और 197 रन कूट डाले. इस पारी के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.

दरअसल, 23 दिसंबर को हरियाणा की कप्तान शेफाली ने बंगाल के खिलाफ 197 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 22 चौके और 11 छक्के शामिल थे, जिनकी मदद से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने बंगाल के खिलाफ 389/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

शेफाली वर्मा ने बनाया करियर का सबसे बड़ा स्कोर

शेफाली वर्मा ने बंगाल के खिलाफ 171.30 के स्ट्राइक रेट से कुल 33 बाउंड्री लगाईं. उनके करियर का यह बेस्ट लिस्ट ए स्कोर है. इतना ही नहीं वो वीमेंस वनडे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं हैं.

तीन रन से दोहरा शतक चूकीं शेफाली

शेफाली अगर तीन रन और बना लेतीं तो इस साल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली भारत की तीसरी महिला बल्लेबाज बन जातीं. उन्हें बंगाल की गेंदबाज मीता पॉल ने सुष्मिता गांगुली के हाथों कैच आउट कराया. वर्मा के अलावा हरियाणा के लिए सोनिया मेंधिया ने 41 गेंदों पर 61 रन, रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों पर 58 रन
और त्रिवेणी वशिष्ठ ने 46 रनों का योगदान दिया.

टी20 और वनडे टीम में नहीं मिली थी जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से शेफाली को बाहर कर दिया गया था. इसका कारण उनका खराब फॉर्म था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए थे, उससे पहले (तीन मैच)
टी20 वर्ल्ड कप के चार मैचों में सिर्फ 97 रन किए थे. स्ट्राइक रेट 110 से कम था. इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. अब शेफाली की इस धमाकेदार पारी के बाद उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगी और अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती देंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H