Bihar Weather: बिहार में 4 दिनों के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं. कुछ जगहों पर वर्षा तो कई जिलों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़क चुका है. आज यानी मंगलवार को पूर्वी इलाकों में घने कुहासे की चेतावनी दी गई है. एक सप्ताह से राज्य के तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार-चढ़ाव हो रहा था. ऐसी संभावना है कि बहुत अधिक नहीं, लेकिन 28 दिसंबर से ठंड में काफी वृद्धि हो जाएगी. 

तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं 

दरअसल, सोमवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 1.1 डिग्री तापमान गिरा है. बीते रविवार की रिपोर्ट के अनुसार रोहतास और समस्तीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार की रिपोर्ट में सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 7.4 डिग्री रहा. पटना में 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना का रहा अधिकतम तापमान

वहीं, अधिकतम तापमान भी कुछ कम हुआ है. रविवार को सबसे अधिक फारबिसगंज में 29.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, तो सोमवार को सबसे अधिक सीतामढ़ी में 28.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. एक डिग्री की गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को राज्य का अधिकतम औसत तापमान 24 डिग्री के करीब रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास रहा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सफाई कर्मियों के बैंक खाते से पैसा निकालने का मामला, मुखिया सहित 2 लोग गिरफ्तार