भुवनेश्वर. बालासोर वन विभाग ने बाघ की खाल की तस्करी में लिप्त एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई का नेतृत्व वन अधिकारी खुशवंत सिंह ने किया. सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में, बालासोर वन प्रभाग ने एक बाघ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर, वन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान, भद्रक से चार और मयूरभंज से सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी

बालासोर के संभागीय वन अधिकारी (DFO) खुशवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि, “हमें रॉयल बंगाल टाइगर (RBT) की खाल के व्यापार की गोपनीय जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर, हमने एक विशेष टीम बनाई जिसने चार लोगों को RBT खाल के साथ हिरासत में लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाघ को गोली मारकर मारा गया था, लेकिन इस पर अधिक जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद मिलेगी.”

 उन्होंने बताया कि, “गिरफ्तार आरोपियों ने चार अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी दी, जिनकी गिरफ्तारी हुई. इन संदिग्धों से पूछताछ में तीन और लोगों की संलिप्तता का पता चला. कुल मिलाकर, इस अपराध से जुड़े 11 लोगों को पकड़ने में सफलता मिली.”

वन्यजीवों की तस्करी में हुई बढ़ोत्तरी

ओडिशा के जंगलों में लुप्तप्राय प्रजातियों के शिकार की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. दिसंबर में, बौध जिले में विशेष टास्क फोर्स (STF) ने तेंदुए की खाल बरामद की थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इसी तरह, नवंबर के अंत में, कंधमाल जिले में वन अधिकारियों ने तेंदुए की खाल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. दिसंबर की शुरुआत में चिलिका झील में प्रवासी पक्षियों के शिकार के आरोप में एक शिकारी को पकड़ा गया.

सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए विशेष बल की तैनाती

शिकार की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए, ओडिशा सरकार ने मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए 131 सदस्यीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने का फैसला किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह बल मयूरभंज में मुख्यालय बनाएगा और इसमें विभिन्न अधिकारी और सिपाही शामिल होंगे. बल का प्रशासनिक जिम्मा मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक (SP) के अधीन होगा.