अमृतसर. पंजाब की ‘आप’ सरकार ने स्वच्छ और ग्रीन नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर एक नई पहल शुरू की है। ग्रीन नवीकरणीय ऊर्जा के तहत दिसंबर 2025 तक राज्यभर में 66 प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे, जिससे 264 मेगावाट ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन होगा।
सरकार ने क्लीन एंड ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी, जिसमें 28 कंपनियों ने भाग लिया। वीपी सोलर जनरेशन कंपनी ने यह प्रोजेक्ट बोली के माध्यम से हासिल किया है। यह कंपनी 264 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने के लिए पूरे राज्य में कुल 66 प्रोजेक्ट स्थापित करेगी।
कैबिनेट मंत्री और ‘आप’ प्रमुख अमन अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब को खुशहाली की ओर ले जाने के लिए स्वच्छ और ग्रीन नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। राज्य में 66 प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक 4 मेगावाट का होगा। इसके लिए जलालाबाद स्थित कंपनी वीपी सोलर जनरेशन को चुना गया है।
अमन अरोड़ा ने बताया कि सोलर प्लांट्स के जरिए लगभग 400 एमयू बिजली का उत्पादन किया जाएगा। सोलर प्लांट्स से 1,056 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह प्रोजेक्ट कंपनी को 2 रुपए 38 पैसे प्रति यूनिट की दर पर 25 सालों के लिए दिया गया है। यह अब तक का सबसे कम दर का बिजली खरीद समझौता है। इससे पंजाब में कृषि सब्सिडी बिल में सालाना 176 करोड़ रुपए की बचत होगी। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएगा।
मंत्री अमन अरोड़ा ने दी जानकारी
इस प्रोजेक्ट से आर्थिक लाभ मिलेगा। बिजली की सस्ती दरों और सब्सिडियों में बचत से राज्य का वित्तीय बोझ कम होगा। 1,056 करोड़ रुपए के निवेश से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब को हरित और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह प्रोजेक्ट राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा और इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले : पाक नागरिकों के वीजा पर रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम, सिंधु जल संधि पर लगाई रोक, जानें मोदी सरकार ने क्या-क्या निर्णय लिए…
- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं… राज्यसभा सदस्य के सोशल मीडिया हैंडलर ने शादी के पहले लिखा पोस्ट, नर्मदा पुल पर मिली बाइक और चप्पल
- Bihar News: वेतन कटौती से नाराज महिला ई-रिक्शा ड्राइवरों ने निगम में लगाई गुहार, कहा- ‘समय पर वेतन नहीं, कटौती कर मिलता है भुगतान’
- ओडिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित, राज्य मंत्रिमंडल ने संशोधन को दी मंजूरी
- पहलगाम में हुए हमले की अकाली तख्त ने की कड़ी निंदा, कहा – याद आई सीखो की मौत