Bihar News: समस्तीपुर जिले केदलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 के खोकसहा में एक शिक्षिका को घर में घुसकर गोली मार दी गई. हत्या करने बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

सुबह 4 बजे घटी घटना 

घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी 24 वर्षीय मनीषा कुमार साह के रूप में की गई है.

‘हाथ में था हथियार’ 

घटना को लेकर मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. सुबह 4 बजे के करीब 5 से 6 की संख्या में आए लोगों ने बाहर बुलाने के लिए आवाज लगाई और कहा कि नरेश भैया गेट खोलिए. जैसे ही गेट खोला, तो देखा कि उनमें से एक के हाथ में हथियार था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस द्वारा पूरे देश भर में प्रदर्शन करने पर मंत्री नीरज सिंह बबलू बोले- ‘कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रहा है, जनता सब जानती है’