उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में जमीन विवाद के चलते डीएम कार्यालय में दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया।
READ MORE : ऋषिकेश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, बाप बनते ही जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही सीओ भूपेंद्र सिंह नेगी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की और डीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। डीएम कार्यालय के बाहर इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है ? दिनदहाड़े जिला मुख्यालय में कैसे कोई हथियारों से लैस होकर घूस सकता है।
डीएम बोले- आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इधर, जिलाधिकारी ने कहा कि डीएम कार्यालय के बाहर इस तरह की घटना माहौल बिगाड़ने का काम करती है। हमने जिले के एसएसपी को घटना की जांच के लिए आदेश दिए है। इस मामले में जो भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।
READ MORE : Uttarakhand News : घर के बाहर खेल रही थी मासूम, तभी हुआ कुछ ऐसा, मातम में बदली खुशियां
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों का बयान दर्ज किया जाएगा। उनके परिजनों को मामले की सूचना दी गई है। उनसे भी पूछताछ किया जाएगा। जिसके बाद केस को सुलझाने में आसानी होगी और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक