Rajasthan News: राजस्थान मंडपम विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान मंडपम राज्य की कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जयपुर में बनने वाले इस मंडपम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जाए तथा इसमें आधुनिक तकनीक और परंपरागत राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन संयोजन किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को मंडपम के निर्माण को समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान मंडपम के निर्माण की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम का निर्माण किया जाएगा. अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें बनने वाले एग्जीबिशन हॉल, ओपन हॉल तथा ऑडिटोरियम में दर्शक क्षमता का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेक वन प्रोडक्ट के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मंडपम में यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को इस मॉल में सभी तरह की करने के निर्देश दिए. आवश्यक सुविधाएं विकसित मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओंको ध्यान में रखते हुए यहां संसाधन विकसित किया जाए. सीएम ने राजस्थान मंडपम में बनने वाले यूनिटी मॉल, पार्किंग, दुकानें एवं ऑडिटोरियम सहित पूरे मास्टर प्लान की समीक्षा की.
पढ़ें ये खबरें
- दुश्मनों की उड़ेगी नींद ! भारत ने मिसाइल परीक्षण के लिए जारी किया NOTAM, बंगाल की खाड़ी में बड़े हिस्सों को बनाया नो-फ्लाई जोन…
- 30 छक्के और 13 चौके…T20 में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन 2 बल्लेबाजों के कहर से कांपे बॉलर
- जनता को फिर लगेगा बिजली का झटकाः 10% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव, विद्युत नियामक आयोग ने की सुनवाई
- ओडिशा कांग्रेस में अंतर्कलह ! वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुकिम ने प्रदेशाध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर सवाल उठाए
- 4,000 किलो विस्फोटक लूट का खुलासा: NIA ने 11 माओवादियों पर चार्जशीट फाइल



