कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में रेडियोलॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर आर्यन ने कल पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया. डॉक्टर आर्यन आईजीआईएमएस में सेकंड ईयर पीजी रेडियोलॉजी का छात्र था, वो पटना के दीघा क्षेत्र में रहता था. कल वो जब ड्यूटी नहीं आया, तो मित्रों ने पहले उसे फोन किया. फोन नहीं उठाया, तो डॉक्टर की टीम उसके घर पहुंची. 

जांच में जुटी पुलिस  

घर पर वो अकेला था, ये सभी को पता था. दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया, जहां डॉक्टर आर्यन को पंखे में फंदा लगाकर झूलता शव देखा गया. मौके पर उनके पिता जो उस समय सहरसा में थे, उन्हें सूचित किया गया. शव का पोस्टमार्टम हो गया है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने डॉक्टर आर्यन का मोबाइल मौके से जब्त किया है. जांच के बाद पता चलेगा कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है, फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या ही मानकर जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं होगी, पढ़िए पूरी खबर…