रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में खालिस्तानी आतंकियों का शव लेकर पंजाब जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद शहजादनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को दूसरी गाड़ी से पंजाब रवाना किया गया। यह सिर्फ महज एक हादसा था या फिर साजिश ? इसकी जांच की जा रही है।
पूरनपुर में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में पंजाब के गुरदासपुर के पुलिस चौकी में बम फेंकने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में तीन 3 खालिस्तानी आतंकी बुरी तरह घायल हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
READ MORE : रहमानखेड़ा में बाघ की दहशत ! नीलगाय और सांड का किया शिकार, बाघ को पकड़ने में जुटा वन विभाग
यूपी और पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त रुप से कार्रवाई की। खालिस्तानी आतंकियों के कब्जे से 2 AK-47, 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई। खालिस्तानी आतंकियों की पहचान कलानौर के अगवान गांव के 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, कलानौर के निक्का सूर निवासी जसन प्रीत सिंह और कलनौर निवासी 25 वर्षीय गुरविंद सिंह के रुप में हुई।
मुठभेड़ के दौरान पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय, एस आई अमित सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, एसएचओ पूरनपुर, SI ललित कुमार, एस आई सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल जगवीर, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह, एसएचओ अशोक पाल समेत पंजाब पुलिस की टीम शामिल थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें