साल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप घर से दूर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो इंडिगो एयरलाइंस आपको खुश करने के लिए खास ऑफर लेकर आई है। नए साल के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने गेटअवे सेल की शुरुआत की है। आइए जानते हैं इस सेल की वजह से लोगों को क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

ट्रेन टिकट की कीमत पर मिलेगी फ्लाइट टिकट

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई गेटअवे सेल में आप सिर्फ 1 हजार 199 रुपए की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिर्फ 4 हजार 499 रुपए की शुरुआती कीमत पर इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, इस कीमत में एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी टैक्स शामिल नहीं हैं।

यह है ऑफर की आखिरी तारीख

इंडिगो एयरलाइंस की गेटअवे सेल सिर्फ सीमित समय के लिए है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 25 दिसंबर तक ही टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप 23 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

फेडरल बैंक के ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर 5 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं यात्रियों को चुनिंदा 6E ऐड-ऑन पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है और साथ ही सिर्फ 599 रुपए में XL सीट भी मिल सकती है।