इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ( Indo Farm Equipment IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) यानी आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा. निवेशक 2 जनवरी तक इस इश्यू के लिए बोली लगा सकेंगे. साथ ही 7 जनवरी को कंपनी के स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टेड होंगे.
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड अपने आईपीओ ( Indo Farm Equipment IPO) के माध्यम से 260.15 करोड़ रुपए इक्टठा करने की प्लानिंग की है. इसके लिए इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड को 184.90 करोड़ मूल्य के 86 लाख न्यू शेयर्स जारी कर रही है. वहीं, इंडो फार्म इक्विपमेंट के मौजूदा निवेशक (existing investors) 75.25 करोड़ मूल्य के 35 लाख शेयर्स सेल (selling 35 lakh shares) कर रहे हैं.
जानिए कितना कर सकते हैं निवेश ?
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ( Indo Farm Equipment ) ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204 – ₹215 फिक्स किया है. खुदरा निवेशक (Retail investors) कम से कम एक लॉट यानी 69 स्टॉक के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड (upper price band) 215 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 14 हजार 835 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम (retail investors) 13 लॉट यानी 897 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों (investors) को ऊपरी प्राइस बैंड (pper price band) के हिसाब से 1 लाख 92 हजार 855 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
जानिए खुदरा इनवेस्टर्स के लिए कितना आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. साथ ही खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत का हिस्सा और बाकी 15 परसेंट हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.