दिल्ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीकी देश केन्या के जंगलों में 100 साल बाद पहली बार काला तेंदुआ देखा गया है।
अभी तक माना जा रहा था कि यह प्रजाति पूरी तरह से लुप्त हो गई है। इस काले रंग के तेंदुए की तस्वीर ब्रिटिश वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर विल-बुरार्ड लुकास ने ली है।
इस बारे में सैन फ्रांसिस्को में निकोलस पिलफोल्ड ने बताया कि आज से 100 साल पहले 1909 में काला तेंदुआ दिखा था। उनकी टीम ने महीनों तक इंतजार किया। तेदुओं की आबादी वाले क्षेत्रों में कैमरे सेटअप कर नजर बनाए रखी थी। जिस इंतजार के बाद यह दुर्लभ जानवर हमारे कैमरों में कैद हो गया। इस मादा तेंदुए के कोट का रंग मेलानिज्म की वजह से काला होता है।