पिथौरागढ़। उत्तराखंड के भीमताल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई और करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल है।
घटना दोपहर के तकरीबन पौने दो बजे के आस पास की बताई जा रही है। भीमताल के आमडाली के पास एक कार को बचाने के चक्कर में चालक रमेश चंद्र पांडे ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में कुल 27 लोग सवार थे।
READ MORE : 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मशाल रैली : हल्द्वानी से होगी रैली की शुरुआत, आम जनता को किया जाएगा जागरूक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ के साथ-साथ फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई है। जिनके शव को भीमताल के अस्पताल में रखा गया है।
सीएम धामी ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भीमताल के निकट दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
सीएम धामी ने आगे कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक