प्रयागराज. यूपी में सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के बाद भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार का दौर चल पड़ा था. पोस्टबाजी से सियासी गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला था. अब महाकुंभ से पहले धार्मिक नारा सामने आया है. जिसका पोस्टर महाकुंभ क्षेत्र के कई हिस्सों में लगवाया गया है. पोस्टर में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ लिखा नजर आ रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि ये पोस्टर किसी राजनैतिक दल ने नहीं, बल्कि जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की तरफ से लगवाया गया है. जिसमें उनकी बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है- “डरेंगे तो मरेंगे”. इस पोस्टर को महाकुंभ क्षेत्र में लगाया गया है. इससे पहले भी जगद्गुरु नरेंद्राचार्य का राम मंदिर को लेकर पोस्टर लगवाया गया था.
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की तरफ से लगवाए गए इस पोस्टर को लेकर सियासी हल्कों में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पोस्टर को लेकर राजनीति बयानबाजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी नेता का इस पोस्टर को लेकर बयान सामने नहीं आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें