प्रयागराज. यूपी में सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के बाद भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार का दौर चल पड़ा था. पोस्टबाजी से सियासी गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला था. अब महाकुंभ से पहले धार्मिक नारा सामने आया है. जिसका पोस्टर महाकुंभ क्षेत्र के कई हिस्सों में लगवाया गया है. पोस्टर में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ लिखा नजर आ रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार का सुस्त सिस्टम! महाकुंभ में बिजली और शुद्ध पेय जल की नहीं हो पाई है व्यवस्था, 31 पीपा पुल में सिर्फ 13 ही उपयोग के योग्य, कौन है इसका जिम्मेदार?

बता दें कि ये पोस्टर किसी राजनैतिक दल ने नहीं, बल्कि जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की तरफ से लगवाया गया है. जिसमें उनकी बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है- “डरेंगे तो मरेंगे”. इस पोस्टर को महाकुंभ क्षेत्र में लगाया गया है. इससे पहले भी जगद्गुरु नरेंद्राचार्य का राम मंदिर को लेकर पोस्टर लगवाया गया था.

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: प्रयागराज के लिए 23 से अधिक शहरों से उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, पर्यटकों को 24 घंटे मिलेगी सुविधा, जानिए A to Z डिटेल…

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की तरफ से लगवाए गए इस पोस्टर को लेकर सियासी हल्कों में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पोस्टर को लेकर राजनीति बयानबाजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी नेता का इस पोस्टर को लेकर बयान सामने नहीं आया है.