उन्नाव. सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर साक्षी महाराज ने मंदिर-मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके बयान के बाद से सियासी गलियारों में बयानों का दौर शुरू होने के कयास भी लगने लगे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भाजपा सासंद ने तीखी बयानबाजी की हो. इससे पहले भी वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…

साक्षी महाराज ने कहा, “यह देश मंदिरों, वेदों, और शास्त्रों का देश है. यहां मंदिरों को तोड़कर कुछ जिहादी तत्वों ने मस्जिदें बनाई है. समझदार मुसलमान खुद देख लें कि कहां-कहां ऐसा हुआ है और यदि वे छोड़ देंगे, तो किसी जांच या सर्वेक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.”

इसे भी पढ़ें- ‘मैं किसी भी प्रधानमंत्री की…’,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानिए दिग्गज नेता ने क्यों कही ये बात…

बाबा साहब आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी साक्षी महाराज ने समर्थन किया है. भाजपा सांसद ने कहा, अमित शाह ने सही कहा है कि लोकसभा में अंबेडकर जी को हराने का काम कांग्रेस ने किया था.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार का सुस्त सिस्टम! महाकुंभ में बिजली और शुद्ध पेय जल की नहीं हो पाई है व्यवस्था, 31 पीपा पुल में सिर्फ 13 ही उपयोग के योग्य, कौन है इसका जिम्मेदार?

संसद में हुई झड़प पर साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “मेरी आंखों के सामने भाजपा सांसदों पर हमला हुआ है. कांग्रेस ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं. देश का जितना नुकसान गांधी परिवार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है.