Bihar News: बिहार एनडीए में सबकुछ ठिक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार अब मीडिया के सवालों से कन्नी काटन लगे हैं. दरअसल आज बुधवार (25 दिसंबर) बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जंयती समारोह का आयोजन किया गया था, जहां सीएम नीतीश वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

सीएम नीतीश ने नहीं दिया कोई जवाब

इस दौरान जब वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे कुछ सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर इशारा करते हुए बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए. सीएम नीतीश की चुप्पी को लेकर बिहार की सियासत में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि सीएम नीतीश इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान भी वह मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला था हमला

बता दें कि, तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर थे. कल मंगलवार को पटना में आरजेडी दफ्तर में पार्टी की बड़ी बैठक करने के बाद तेजस्वी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था.

तेजस्वी ने कहा था कि, बिहार में नीतीश सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार कोई भी फैसला खुद नहीं ले पा रहे हैं. वह पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में आ गए हैं और अमित शाह उसे नियंत्रित कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, नीतीश कुमारा के चार नेता हैं, जिनमें दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में है और पूरी तरीके से अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को हटाना बीजेपी का मिशन! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- हमारा मिशन तब पूरा होगा जब…