BPSC Candidate Committed Suicide: राजधानी पटना में बीपीएससी की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार देर रात की है. मृतक युवक की पहचान पालीगंज निवासी सोनू के रूप में हुई है. वह कई सालों से पटना के पत्रकार नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पेपर लीक के बाद से तनाव में था सोनू

परिवार के मुताबिक सोनू ने बीपीएससी 70वीं की भी परीक्षा दी थी, जिसके बाद पेपर लीक की वजह से तनाव में थे. जानकारी के मुताबिक सोनू धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ शामिल होने गर्दनीबाग भी पहुंचा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई. पुलिस ने युवक के मोबाइल ज़ब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुंबई में नौकरी करते हैं पिता

सोनू के पिता का नाम सुदामा यादव है, जो मुंबई में नौकरी करते हैं. इन दिनों खेती के सिलसिले में वो घर आए हुए थे. पिता के मुताबिक सोनू ने परेशानी को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया था. सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीपीएससी 70वीं की परीक्षा भी उसने दी थी.

पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज

बता दें कि आज बुधवार की शाम बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र को गंभीर रूप से चोट आई है. गर्दनीबाग में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के मुताबिक सोनू के सुसाइड की जानकारी मिलने के के बाद ही हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- पटना में भारी बवाल, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, कई घायल