कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक यात्री को दो बदमाशों ने न सिर्फ चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बल्कि उसका बैग भी छीनकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
READ MORE: दो युवकों की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे और बेल्ट, VIDEO वायरल
जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी की घटना में घायल युवक झारखंड का रहने वाला है, युवक का नाम सुजीत रविदास पिता मनोहर रविदास बताया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 29 वर्षीय सुजीत कुमार झारखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था। लेकिन उसकी ट्रेन लेट हो गई जिसके चलते वह पैदल पुल के पास टहल रहा था। इसी दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और पहले तो उन्होंने इसका बैग छीना और जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना सीसीटीवी में कैद
जीआरपी पुलिस को जब इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो मौके पर टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। सुजीत को बदमाशों ने सीने और पसली में चाकू मारी, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें की देखा जा सकता है कि दो बदमाश पहले तो सुजीत के पास पहुंचे और फिर उससे विवाद करने के बाद चाकूमार कर वहां से निकल गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक