Rajasthan News: जयपुर में हाल ही में हुए गंभीर सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इसके लिए उन्होंने आज दोपहर 1 बजे अपने आवास पर NHAI और अन्य विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। खासतौर पर ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने और हाईवे पर नियमों को सख्ती से लागू करने की बात की जाएगी।
ब्लैक स्पॉट सुधारने 2350 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री ने 20 दिसंबर को प्रदेश में सड़क हादसे रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स सुधारने का आदेश दिया था। इस काम के लिए 2350 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम तय समय और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। साथ ही सड़क निर्माण में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
77 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान
NHAI ने राजस्थान में अब तक 77 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है। इनमें से 40 पर 812.64 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है। बाकी जगहों पर सुधार कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा, 37 अन्य ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द ही 821.51 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू होगा। कुछ सड़कों पर 20.34 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा सुधार का काम जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
सड़क हादसों में बढ़ोतरी
2022 में राजस्थान में सड़क हादसों में 13% और मौतों में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में 2022 में 23,614 हादसे हुए, जो 2021 के 20,951 से ज्यादा हैं। 2023 में देश में हुई 1,73,000 सड़क हादसों में 55% मौतें राजस्थान सहित छह बड़े राज्यों में हुईं। राजस्थान में 2022 की तुलना में मौतों में 6% की वृद्धि हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- Manmohan Singh funeral updates: मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि कल सुबह 10 बजे होगी, अमेरिका से बेटी के लौटने का इंतजार, PM मोदी ने किए अंतिम दर्शन, बोले- उनकी ईमानदारी-सादगी का प्रतिबिंब
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज बनेंगे प्रवीण कुमार गिरी, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की सिफारिश
- शादी के नाम पर यूपी के युवक से धोखाधड़ीः एक महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर समेत 2 लाख से अधिक का सामान जब्त
- अमेठी में किसानों का बुरा हाल : 24 घंटे के अंदर दूसरी बार कटी नहर, किसान बोले- कर्मचारियों की लापरवाही पड़ रही भारी
- ‘हम दो हमारे दो नारे’ को जैन संत ने बताया हिंदू आबादी घटाने वाला नाराः विनम्र सागर बोले- अन्य धर्मों में हम दो हमारे आठ का नारा आज भी चल रहा