Jaipur Flat Scam: राजस्थान की राजधानी जयपुर में फ्लैट घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने बुधवार को देवेंद्र सिंघल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करता था। देवेंद्र को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी BMW कार से कचरा फेंकने जा रहा था।
50 लाख की ठगी की शिकायत
देवेंद्र के खिलाफ जयपुर के मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र ने पहले से बेचा हुआ फ्लैट उन्हें और तीन अन्य लोगों को बेचकर 50 लाख रुपए की ठगी की।
गैंग बनाकर करता था धोखाधड़ी
पुलिस जांच में पता चला कि देवेंद्र एक संगठित गैंग चलाता था। वह एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कराता और अलग-अलग बैंकों से करोड़ों का लोन लेता था। यहां तक कि जो फ्लैट अस्तित्व में नहीं थे, उन पर भी लोन लिया गया।
कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को चूना
देवेंद्र ने 10 से अधिक बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का लोन लिया। पुलिस ने बताया कि वह फ्लैट बेचने में माहिर था और इस ठगी में उसने अपने संपर्कों का खूब इस्तेमाल किया। देवेंद्र के कई बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे, जिसके चलते वह लंबे समय तक पकड़ा नहीं जा सका। एएसआई करण सिंह की जांच में देवेंद्र को दोषी पाया गया।
देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़ितों की भीड़ लग गई। कई लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जिससे उसकी ठगी की और कहानियां सामने आ रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- खंडवा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: हजारों एकड़ भूमि से 40 जेसीबी ने हटाया कब्जा, रातों-रात खोदे गड्ढे, कलेक्टर, SP सहित मौजूद रहे 400 जवान
- Bihar News: CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ स्थगित! राष्ट्रीय शोक के कारण लिया फैसला
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत ने दी श्रद्धांजलि
- दनादन फायरिंगः देर रात तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली, सड़क किनारे आग तापने को लेकर विवाद
- मंडल अध्यक्ष के चुनाव पर विवाद के बीच रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, कहा- पार्टी सभी को अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने का देती है मौका…