Jaipur Flat Scam: राजस्थान की राजधानी जयपुर में फ्लैट घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने बुधवार को देवेंद्र सिंघल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करता था। देवेंद्र को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी BMW कार से कचरा फेंकने जा रहा था।

50 लाख की ठगी की शिकायत
देवेंद्र के खिलाफ जयपुर के मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र ने पहले से बेचा हुआ फ्लैट उन्हें और तीन अन्य लोगों को बेचकर 50 लाख रुपए की ठगी की।
गैंग बनाकर करता था धोखाधड़ी
पुलिस जांच में पता चला कि देवेंद्र एक संगठित गैंग चलाता था। वह एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कराता और अलग-अलग बैंकों से करोड़ों का लोन लेता था। यहां तक कि जो फ्लैट अस्तित्व में नहीं थे, उन पर भी लोन लिया गया।
कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को चूना
देवेंद्र ने 10 से अधिक बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का लोन लिया। पुलिस ने बताया कि वह फ्लैट बेचने में माहिर था और इस ठगी में उसने अपने संपर्कों का खूब इस्तेमाल किया। देवेंद्र के कई बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे, जिसके चलते वह लंबे समय तक पकड़ा नहीं जा सका। एएसआई करण सिंह की जांच में देवेंद्र को दोषी पाया गया।
देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़ितों की भीड़ लग गई। कई लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जिससे उसकी ठगी की और कहानियां सामने आ रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: बिहार दौरे पर बीजेपी के 3 मुख्यमंत्री, सिवान और बक्सर में CM योगी की रैली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में जनसभा करेंगे सीएम धामी, बांका और भागलपुर में गरजेंगे सीएम मोहन यादव, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 29 October Horoscope : वृषभ राशि के जातकों को ऑफिस में सीनियर का मिलेगा सहयोग, प्रेम जीवन में बढ़ेंगी नजदीकियां …
- 29 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : प्रदेश के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रमों का होगा आयोजन, मुख्य अतिथियों की सूची जारी…
