Jaipur Flat Scam: राजस्थान की राजधानी जयपुर में फ्लैट घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने बुधवार को देवेंद्र सिंघल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करता था। देवेंद्र को उस समय पकड़ा गया जब वह अपनी BMW कार से कचरा फेंकने जा रहा था।

50 लाख की ठगी की शिकायत
देवेंद्र के खिलाफ जयपुर के मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र ने पहले से बेचा हुआ फ्लैट उन्हें और तीन अन्य लोगों को बेचकर 50 लाख रुपए की ठगी की।
गैंग बनाकर करता था धोखाधड़ी
पुलिस जांच में पता चला कि देवेंद्र एक संगठित गैंग चलाता था। वह एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कराता और अलग-अलग बैंकों से करोड़ों का लोन लेता था। यहां तक कि जो फ्लैट अस्तित्व में नहीं थे, उन पर भी लोन लिया गया।
कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को चूना
देवेंद्र ने 10 से अधिक बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का लोन लिया। पुलिस ने बताया कि वह फ्लैट बेचने में माहिर था और इस ठगी में उसने अपने संपर्कों का खूब इस्तेमाल किया। देवेंद्र के कई बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे, जिसके चलते वह लंबे समय तक पकड़ा नहीं जा सका। एएसआई करण सिंह की जांच में देवेंद्र को दोषी पाया गया।
देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़ितों की भीड़ लग गई। कई लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जिससे उसकी ठगी की और कहानियां सामने आ रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड