जालंधर : जालंधर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है, इसके बाद से वहां माहौल खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार जमशेर जंडियाला रोड पर जग्गू भगवानपुरिया गैंग से संबंधित एक गुर्गे ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के गुर्गे को गोली लगी है। इस भिड़ंत में लगातार गोलियों की आवाज आई है, जिसके बाद वहां के लोगों में दहशत आ गई है। जब मुठभेड़ शुरू हुई तब लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हुई। भीषण गोलीबारी में करीब 15 राउंड गोलियां चलीं है।
बताया जा रहा है कि हथियार बरामदगी के किसी मामले में भगवानपुरिया के गुर्गे मंजीत को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने जमशेद जंडियाला रोड पर छीपाए होने की बात कबूल की। पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए उसे साथ लेकर गई तो गुर्गे ने छीपाए हुए हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली गुर्गे के लगी। उसकी स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से पुलिस ने 6 हथियार और गोली सिक्का भी बरामद किया है। पता चला है कि उक्त आरोपी नारकोटिक्स, हथियार व्यापार और जबरन वसूली रैकेट से जुड़ा हुआ है इसमें और कई लोगों के जुड़े होने की खबर भी है। पूछताछ में बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।
- ‘हम सनातनी और भाजपा केवल तनातनी’, हरीश का बड़ा बयान, कहा- जो परंपरावादी होगा वही सनातनी
- Bihar Prashant Kishor : PK ने नीतीश कुमार को बताया भ्रष्टाचार का मुखिया, पीएम से पूछे सवा लाख करोड़ रूपए कहां गए ?
- Prickly Heat Home Remedies: तेज गर्मी में घमौरियों से बचने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय…
- CM धामी राजकीय क्रांति दिवस मेला में हुए शामिल, कहा- वीर सिपाहियों के बलिदान के कारण हम ले रहे सांस
- 24 April 2025 Panchang : गुरुवार को रखा जाएगा वरुथिनी एकादशी का व्रत, जानिए इसका शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय …