पंजाब में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है पंजाब के सभी जिलों में जगह-जगह पर पुलिस तैनात हो रही है. इन सबके बीच जालंधर में नाइट सर्चिंग की गई, इस दौरान सभी आवश्यक बातों पर चर्चा हुई है।
बीती रात डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एस.एस.पी. एच.पी.एस. खख द्वारा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत नाईट डोमिनेशन चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के एस.एस.पी. अपनी पुलिस पार्टी सहित फील्ड में है। बढ़ाते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का हर शख्स मदद करने को तत्पर है।

सभी नाकों में तैनात है पुलिस
उन्होंने कहा कि पूरी रेंज में करीब 100 नाके लगे हुए है और करीब 100 पुलिस पार्टियां चैकिंग कर रही है। साथ ही 1000 के करीब पुलिस कर्मचारी बाहर है जो हर तरफ निगरानी में लगे हुए हैं। इसके अलावा थानों में कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखे हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी भी चैकिंग की गई है।
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट