पंजाब में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है पंजाब के सभी जिलों में जगह-जगह पर पुलिस तैनात हो रही है. इन सबके बीच जालंधर में नाइट सर्चिंग की गई, इस दौरान सभी आवश्यक बातों पर चर्चा हुई है।
बीती रात डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एस.एस.पी. एच.पी.एस. खख द्वारा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत नाईट डोमिनेशन चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के एस.एस.पी. अपनी पुलिस पार्टी सहित फील्ड में है। बढ़ाते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का हर शख्स मदद करने को तत्पर है।
सभी नाकों में तैनात है पुलिस
उन्होंने कहा कि पूरी रेंज में करीब 100 नाके लगे हुए है और करीब 100 पुलिस पार्टियां चैकिंग कर रही है। साथ ही 1000 के करीब पुलिस कर्मचारी बाहर है जो हर तरफ निगरानी में लगे हुए हैं। इसके अलावा थानों में कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखे हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी भी चैकिंग की गई है।
- कप्तीपदा पुलिस स्टेशन के आईआईसी पर हमला, 4 महिलाएं गिरफ्तार
- CG Accident Breaking : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में 5 छात्रों की मौत
- मीराबाई को लेकर ऐसा क्या कह गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल? राजस्थान की राजनीति में मच गया बवाल
- कांस्टेबल का खूनी खेल: पत्नी की गोली मारकर हत्या की, बेटे समेत सास और साले पर भी किया जानलेवा हमला, तीनों जिंदगी और मौत से लड़ रहे
- शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी, इस वजह से लिया गया इतना बड़ा फैसला…