पंजाब में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है पंजाब के सभी जिलों में जगह-जगह पर पुलिस तैनात हो रही है. इन सबके बीच जालंधर में नाइट सर्चिंग की गई, इस दौरान सभी आवश्यक बातों पर चर्चा हुई है।
बीती रात डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एस.एस.पी. एच.पी.एस. खख द्वारा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत नाईट डोमिनेशन चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के एस.एस.पी. अपनी पुलिस पार्टी सहित फील्ड में है। बढ़ाते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का हर शख्स मदद करने को तत्पर है।

सभी नाकों में तैनात है पुलिस
उन्होंने कहा कि पूरी रेंज में करीब 100 नाके लगे हुए है और करीब 100 पुलिस पार्टियां चैकिंग कर रही है। साथ ही 1000 के करीब पुलिस कर्मचारी बाहर है जो हर तरफ निगरानी में लगे हुए हैं। इसके अलावा थानों में कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखे हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी भी चैकिंग की गई है।
- Lionel Messi India GOAT Tour 2025: मुंबई में आज एक्शन से भरपूर रहेगा मेसी का दिन, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच से लेकर चैरिटी फैशन शो तक, जानिए क्या-क्या होगा खास
- पटन देवी मंदिर में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किए दर्शन, राज्य की सुख-समृद्धि के लिए माता रानी से की प्रार्थना
- भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा
- संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में ‘लव जिहाद’ सबसे ज्यादा! तेजी से बढ़ा ग्राफ, एक साल में सामने आये इतने मामले
- जानें कौन है केरल की पहली IPS अधिकारी, जिन्हें मिल सकती है तिरुवनंतपुरम की जिम्मेदारी; बन सकती है BJP की पहली मेयर


