पंजाब में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अपराधों के बढ़ते ग्राफ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है पंजाब के सभी जिलों में जगह-जगह पर पुलिस तैनात हो रही है. इन सबके बीच जालंधर में नाइट सर्चिंग की गई, इस दौरान सभी आवश्यक बातों पर चर्चा हुई है।
बीती रात डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एस.एस.पी. एच.पी.एस. खख द्वारा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत नाईट डोमिनेशन चेकिंग की जा रही है, जिसके तहत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के एस.एस.पी. अपनी पुलिस पार्टी सहित फील्ड में है। बढ़ाते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का हर शख्स मदद करने को तत्पर है।

सभी नाकों में तैनात है पुलिस
उन्होंने कहा कि पूरी रेंज में करीब 100 नाके लगे हुए है और करीब 100 पुलिस पार्टियां चैकिंग कर रही है। साथ ही 1000 के करीब पुलिस कर्मचारी बाहर है जो हर तरफ निगरानी में लगे हुए हैं। इसके अलावा थानों में कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखे हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिनकी भी चैकिंग की गई है।
- प्रदेश में पहली बार दीपावली पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वच्छता दीदियों और कमांडो के साथ किया जलपान, कवर्धा को प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का लिया संकल्प
- जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा : चार स्थानों पर एक साथ दी दबिश, जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफ्तार
- उज्जैन में योग थेरेपी चिकित्सालय के प्रथम चरण का लोकार्पण: CM डॉ मोहन ने दी आनंदमय वैलनेस योग स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, कहा- योग शरीर-मन और आत्मा के मध्य संतुलन बनाने में सहायता करता है
- विदिशा के लटेरी में 3 लोग घायल: बाइक पर बारूद ले जा रहा था युवक, अचानक फटा, VIDEO आया सामने
- आष्टा में मातम में बदली दिवाली की खुशियां: एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर