बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत भोपालपटनम के सचिव रिंटु दुर्गम को काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन और अपील नियम 1998 के नियम 3(1) (एक)(दो)(तीन) के तहत् निलंबन कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत भोपालपटनम पदस्थ कर दिया है.

बता दें, जनपद पंचायत भोपालपटनम के सचिव रिंटु दुर्गम पर आरोप है कि वे उच्च अधिकारियों के दिये गए निर्देशों का लगातार अवहेलना कर रहे थे. इसके अलावा वे अपने ड्यूटी में भी लापरवाही और अपनी इच्छा के अनुसार कार्य कर रहे थे. 

इसके अलावा शासन की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्यों को नियत तिथि तक पूर्ण कराने फील्ड विजिट कर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे, किंतु संबंधित सचिव द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरती गई, जिससे कार्यों की प्रगति प्रभावित हुई है. इसके चलते उनपर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

देखें आदेश की कॉपी: